कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद अभी अनलॉक रहेगा इंदौर

By: Pinki Mon, 13 July 2020 7:21:34

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद अभी अनलॉक रहेगा इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर कोरोना मरीजों का मिलना बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान बड़े उछाल के साथ इस महामारी के 92 नए मामले मिले हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5 हजार 352 हो गई है। इनमें से 269 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इलाज के बाद 4 हजार 17 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी। इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे थे कि एक फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालाकि, इन कयासों पर सोमवार को विराम लग गया है। आपदा प्रबंधन समिति ने कहा कि जिले में फिलहाल लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा। महामारी से बचाव के उपायों का नागरिकों से सख्ती से पालन कराया जाएगा।

समिति की बैठक में शामिल होने के बाद इंदौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शंकर लालवानी ने संवाददाताओं को बताया कि समिति के सभी सदस्य इस बात पर सहमत थे कि कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाने में लापरवाही बरतने वाले कुछ लोगों के कारण पूरे जिले के 35 लाख से ज्यादा निवासियों पर लॉकडाउन नहीं थोपा जा सकता। उन्होंने बताया कि इंदौर के शहरी क्षेत्र में अब सभी कारोबारी संस्थान रात 8 बजे तक बंद करा दिए जाएंगे और इसके बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू शुरू हो जएगा। स्थानीय नेताओं द्वारा कोरोना के प्रति लापरवाही के मामलों के बारे में पूछे जाने पर लोकसभा सांसद ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से भी कहा गया है कि वे अपने आयोजनों में कोविड-19 से बचाव के तमाम उपाय अपनाएं।

उन्होंने बताया कि समिति की बैठक में तय किया गया है कि कोविड-19 से बचाव के उपाय नहीं अपनाने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा इंदौर नगर निगम और पुलिस की मदद से सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

सांसद ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि दिनभर खुलने वाली चाय-नाश्ते की दुकानें अब दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। सब्जी मंडी, फ्रूट मंडियों की स्थिति पर नियंत्रण नहीं हुआ तो उस पर विचार किया जाएगा। फार्म हाउस, होटल में होने वाली पार्टियों पर अब कार्रवाई की जाएगी। कानून तोड़ने पर राजनीतिक दलों पर भी कार्रवाई की जाएगी। ऑड-ईवन के बजाय अब लेफ्ट और राइट में दुकानें खुलेंगी। एक दो दिन में इस पर निर्णय लिया जाएगा।

जाना पड़ सकता है लॉकडाउन की ओर

लालवानी ने चेताया कि हम शनिवार को कोविड-19 के हालात की फिर समीक्षा करेंगे। हालात में अगर सुधार नहीं हुआ और इस महामारी के मामले तेज रफ्तार से बढ़े, तो हमें लंबे लॉकडाउन की ओर जाना पड़ सकता है।

बता दे, रविवार रात को 1 हजार 946 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें से 1 हजार 823 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, 92 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, दो की मौत भी हुई है। 24 मरीजों की जहां रिपोर्ट रिपीट पाॅजिटिव आई है। वहीं, 9 के सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। रविवार को एक बार फिर से 2 हजार 725 सैंपल लिए गए। अब तक जिले में 104111 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। अब तक 5 हजार 352 संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 4 हजार 17 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, इस वायरस ने 269 लोगों की जान भी ली है। अभी जिले में 1 हजार 66 एक्टिव मरीज हैं, जबकि होटल, गार्डन में क्वारेंटाइन 4 हजार 992 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# पंजाब / सार्वजनिक समारोह पर लगी पाबंदी, 50 की जगह अब 30 लोग ही हो सकेंगे शादी में शामिल

# गुरुग्राम / अस्पताल ने कोरोना मरीज को थमाया 28 लाख का बिल, पैसे नहीं देने पर डिस्चार्ज करने से किया इनकार

# देश में 9 लाख के करीब पहुंचे कोरोना मरीज, अब तक 23,187 की हुई मौत, कई राज्यों में लॉकडाउन की तैयारी

# कोरोना संकट / ऑक्सीजन की कालाबाजारी, हैदराबाद में 1 लाख में बिक रहे हैं सिलेंडर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com